पहला दिन…455 लोगों ने की सवारी

By: Jun 2nd, 2020 12:10 am

बिलासपुर लॉकडाउन के करीब 72 दिनों के बाद सोमवार को सड़कों पर उतरी हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की अधिकतर बसें खाली ही नजर आईं। कोरोना के डर से लोगों ने बसों में सफर करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। पहले दिन बिलासपुर में करीब 34 रूटों पर बसें चलाई गई। जिनमें शिमला, हमीरपुर व मंडी सहित लोकल रूट शामिल रहे। इन बसों में मुश्किल से करीब 455 लोगों सफर किया। सुबह साढ़े सात बजे पहली बस दो सवारियां लेकर शिमला के लिए रवाना हुई। सभी रूटों पर गई बसों में सुरक्षा की दृष्टि से विशेष इंतजाम करने सहित बस चालकों व परिचालकों को सुरक्षा उपकरणों उपलब्ध करवाए गए थे। वहीं, बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही बसों में सवार होने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम भी मौजूद रही। इसके लिए बस अड्डा के विश्राम कक्ष में मेडिकल काउंटर बनाया गया था। जहां थर्मल स्कैनिंग के साथ बसों में सफर करने वाले लोगों की जानकारी भी दर्ज की गई। बस अड्डा पर कुछ स्थानीय लोगों ऐसे भी थे, जो यह देखने के लिए पहुंचे थे कि आज कितनी बसें बिलासपुर से जा रही हैं और उनमें कितने लोग सवार हैं।  इस दौरान बस अड्डा में मौजूद आरटीओ विद्या देवी व आरएम मेहर चंद ने बसों को निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न रूटों पर जाने वाले चालकों व परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। ज्यादातर लोकल रूटों पर भेजी गई बसें सवारियों के लिए तरस गई। हालांकि, बिलासपुर बस अड्डा से अधिकतर बसें खाली ही निकली। लेकिन, आरएम के मुताबिक रास्ते में सवारियों की संख्या में इजाफा होता रहा। वहीं, पहला दिन होने के चलते अधिकतर लोगों को टाइमिंग के बारे में जानकारी नहीं थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App