पांवटा से जांच को भेजे 50 सैंपल

By: Jun 3rd, 2020 12:12 am

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब से मंगलवार को 50 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिये गए हैं जिन्हें जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गये हैं। इनकी रिपोर्ट बुधवार देर शाम तक आ सकती है। ये लोग रेड जोन राजस्थानए हैदराबाद और दिल्ली से पांवटा साहिब लौटे हैं और इन्हे संस्थागत क्वारंटाइन मे रखा गया है। इसके साथ ही सोमवार को भेजे गये 54 सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतजार है जो देर रात या बुधवार सुबह आ सकती है। इसके साथ पांवटा साहिब के हरिओम कालोनी मे रहने वाली महिला और उसकी सात साल की बेटी की तीसरी फोलोअप रिपोर्ट का भी लोगों को इंतजार है। इनके सैंपल चौथी बार जांच को भेजे गए है। पिछले तीन सैंपल दोनों के पॉजिटिव रहे है। सिरमौर जिला मे फिलहाल यहीं दो केस एक्टिव है। बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने कहा कि मंगलवार को कुल 50 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिए गए  हैं जिन्हें जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा गया है। इसके साथ ही सोमवार को जांच को भेजे गए 54 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App