बुड़ैल में जिम खोलने को प्रदर्शन, फिटनेस सेंटर संचालक बोले, भूखों मरने की आ रही नौबत

By: Jun 11th, 2020 12:06 am

चंडीगढ़ – अनलॉक 1.0 के भी कई दिन बीत जाने के बाद भी फिटनेस सेंटर खोलने को लेकर सरकार की तरफ से कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही और फिटनेस सेंटर के लगातार बंद रहने से फिटनेस सेंटर के संचालको व स्टाफ  के बीच खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच बुधवार को चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ के सहयोग से पावर लिफ्ट जिम बुड़ैल व गैलेक्सी जिम के संचालकों व स्टाफ  ने गांव बुड़ैल में प्रदर्शन किया। इस में युवा नेता परिक्षित राणा व सुनील यादव ने भी विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर फिटनेस सेंटर संचालक अश्वनि कुमार ने कहा कि उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। सरकार को बिना देर किए जिम को विशेष गाइडलाइन के साथ खोलने की इजाजत देनी चाहिए। इस मौके पर युवा नेता परिक्षित राणा व विनायक बंगिया ने कहा कि सरकार को जिम खोलने का आदेश जारी करना चाहिए। फिट रहने के लिए जिम की अपनी अहमियत है पिछले करीब तीन महीनों से जिम बंद हैं और संचालकों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है।  जिम से कोरोना फैलेगा नहीं, बल्कि लोगों का इम्युनिटी सिस्टम और बेहतर होगा। इस मौके पर जिम संचालक विकास शर्मा, विक्रमजीत चीमा, रितिक बंगिया, भुसन ददरिया, केसर राणा भी प्रदर्शन में शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App