भगवान को सिर्फ देख ही पाए भक्त, 78 दिन के बाद राहत मिलने पर भी सोमवार को मंदिर में घंटियां नहीं बजा पाए श्रद्धालु

By: Jun 9th, 2020 12:05 am

चंडीगढ़  – ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में सोमवार से मंदिर, मॉल व रेस्टोरेंट को खोल दिया गया है। इसे लेकर लोगों को काफी राहत मिली है। चंडीगढ़ में सोमवार को खोले गए मंदिरों में आने वाले लोगों को घंटी न बजाने के निर्देश दिए गए है और लाइन में रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को शिव भोले बाबा का दिन था। शहर के सारे मंदिर खुले थे, लेकिन भक्तों की आस्था को उस समय ठेस पहुंची जब कुछ मंदिरों में उनको जल तक चढ़ाने की अनुमति नहीं थी। श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर-29 में शिवालय के बाहर ही रस्सियों से बैरिकेडिंग की गई थी। भोले शिव के भक्तों ने दूर से ही भोले शिव के शिवालय के दर्शन किए। शहर के सभी धार्मिक स्थल 78 दिनों के बाद खुल चुके है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी का डर सभी को डराता दिखा। किसी भी धार्मिक स्थल पर आने से पहले श्रद्धालु बाहर से अंदर की स्थिति को देखते हैं। यदि अंदर खाली दिखता है तो ही अंदर एंट्री कर रहे है। वहीं शहर के मंदिरों और गुरूद्वारों में आने वालों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए। मुख्य गेट को दो भागों में बांटा गया है। एक से अंदर जाना है तो दूसरे से बाहर आने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सेनेटाइजर की व्यवस्था और तापमान चैक करने के लिए भी विशेष सेवादारों की नियुक्ति की गई है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडि़त व्यक्ति मुख्य गेट पर ही एंट्री न कर सके। इसके अलावा मंदिरों की घंटियां बंद कर दी गई है। बैठने के लिए स्थान निश्चित कर दिए गए हैं, ताकि फिजिकल डिस्टेसिंग बनी रहे। मंदिर और गुरूद्वारों में प्रसाद बंटने बंद हो चुके है जिसे आना है वह आए और शीश नमा कर घर वापस जाए। मंदिर की घंटियां को कपड़ों से ढका हुआ था। भक्तों ने सिर्फ  दूर से ही भगवान के दर्शन किए। गुरुद्वारा सेक्टर-19 के प्रधान तेजिंदर पाल सिंह ने भी बताया कि यहां पर संगत तो आई लेकिन पहले से कम थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App