मारपीट का मामला दर्ज

By: Jun 1st, 2020 12:18 am

परवाणू। परवाणू पुलिस थाना में मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। मामले की शिकायत राकेश कुमार निवासी गांव पंजैहरा डाकघर  सोबनमाजरा तहसील नालागढ़ जिला सोलन हाल किराएदार दीपराम निवासी गांव नरयाल डाकघर मसूलखाना तहसील कसौली जिला सोलन  उम्र 40 वर्ष के बयान पर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह पेशे से दुकानदार है। इसकी माताजी का 14 मई को देहांत हो गया था, जिस कारण इसके किराए के मकान में इसकी पत्नी, इसके सास-ससुर, इसकी बहन व इसका भानजा इकट्ठे हुए थे। रात्रि नौ बजे जब ये सभी लोग अपने उक्त घर में मौजूद थे तो मुकेश, निर्मल व शुभम अपने अन्य छह दोस्तों के साथ आए तथा इसके साथ, इसके भानजे, इसकी पत्नी व इसके बेटे के साथ जो कि चलने फिरने में असमर्थ है से मारपीट करने लगे।  इनकी मारपीट से स्वयं इसकी पत्नी, इसके भानजे को कोई भी चोट न लगी है परंतु इसके बेटे की दाहिनी बाजू में गुम चोटें आई है। परवाणू पुलिस ने आईपीसी की धारा 451, 323, 147, 149 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी परवाणू रविंद्र कुमार ने की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App