1975 के वर्ल्ड कप में सुनील गवास्कर ने 175 गेंदों पर बनाए 36 रन, दर्शकों के गुस्से का हुए शिकार

By: Jun 7th, 2020 2:48 pm

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी। वनडे क्रिकेट तब नया था और क्रिकेटर टेस्ट खेलने के लिए जाने जाते थे। तब 60 ओवरों का वनडे मैच हुआ करता था। पहले वल्र्ड कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया और इस मैच में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जो बैटिंग की उसे आज भी वनडे क्रिकेट की सबसे विवादास्पद पारी के रूप में याद किया जाता है। 7 जून 1975 को यह मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉड्र्स में खेला गया। तब गर्मी का मौसम चल रहा था और पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 60 ओवरों में चार विकेट पर 334 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी था। इंग्लैंड की पारी में डेनिस एमिस ने शतकीय और कीथ फ्लेचर अर्धशतकीय योगदान दिया। इसके बाद क्रिस ओल्ड ने केवल 30 गेदों पर शानदार पचासा जड़ा। टूर्नामेंट में तब आठ टीमें थीं, जिन्हें दो ग्रुप में रखा गया था। यानी एक हार अगले दौर की संभावनाओं को और क्षीण कर देती। ये तो सभी मान कर चल रहे थे कि भारत पहला मैच हार चुका है, लेकिन तब टूर्नामेंट का फॉर्मेट ये था कि अगले दौर में जाने के लिए अगर किसी दो टीमों के अंक बराबर रहेंगे तो जिस टीम का नेट रन रेट अच्छा होगा वो आगे जाएगी। यानी भारत को हार के बावजूद अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करनी होगी। भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले सुनील गावस्कर तो उस दिन बस अपनी ही धुन में थेण् वो वनडे को टेस्ट की भांति खेलने लगेण् भारतीय दर्शकों में निराशा फैलने लगीण् वो लगातार धीमी गति से खेले जा रहे थे और उधर भारतीय दर्शकों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उनमें से कुछ तो फील्ड पर दौड़ते हुए उनके पास तक चले आए और उनका विरोध कियाण् उधर पवेलियन में बैठे गावस्कर की टीम के साथियों के चेहरे पर भी निराशा साफ झलक रही थी।
मजेदार तो यह रहा कि गावस्कर ने इस पारी में 174 बॉल खेले और बगैर आउट हुए 36 रन ही बना सकेण् उनका स्ट्राइक रेट 20ण्69 रहाण् उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना सकी और 202 रनों से मैच गंवा दियाण् इतने बड़े अंतर से मैच हारने का यह वल्र्ड कप रिकॉर्ड बन गया जो अगले 27 सालों तक बना रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App