आयली त्वचा की देखभाल

By: Jun 11th, 2020 11:05 am

यूं तो हर त्वचा को खास देखभाल की जरूरत हमेशा ही रहती है, लेकिन ऑयली त्वचा को जरा ज्यादा ही देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए ये खास घरेलू नुस्खे। तैलीय त्वचा पर दाने, मुंहासे, ब्लैकहैड्स जैसी समस्या बहुत होती है। ऐसी त्वचा पर गंदगी और धूल जल्दी जमती है। यही कारण है कि तैलीय त्वचा को अच्छी तरह से साफ  किया जाना बेहद जरूरी होता है। यदि इसकी सही से सफाई न हो तो त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। परिणामस्वरूप तैलीय त्वचा पर ब्लैकहैड्स नजर आने लगते हैं। इनसे बचने के लिए आप क्या-क्या नहीं करती। महंगे ब्यूटी उत्पाद खरीदती हैं और कई बार विशेषज्ञों के पास भी जाती हैं, लेकिन इस तैलीय त्वचा के लिए आपके घर की रसोई में ही कई उत्पाद मौजूद हैं। आइए जानते  हैं ऐसे घरेलू उपाय जिनको अपनाकर आप अपनी तैलीय त्वचा की देखभाल कर सकती हैं।

तैलीय त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे

अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाएं और इसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो दें। इससे तैलीय त्वचा में निखार आएगा। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे तक रखें। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा।  आधा चम्मच संतरे के रस में 4-5 बूंद नींबू का रस, आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर कर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद पानी से इसे धो लें। यह तैलीय त्वचा का सबसे अच्छा उपाय है। मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिला कर, आधे घंटे तक रहने दें, फिर अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर हल्के गर्म पानी से धो लें। यह तैलीय त्वचा को चिकनाई रहित रखने का कारगर  नुस्खा है। सेब को छीलकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ  कर लें। सेब अल्फा हाइड्रॉक्सीएसिड का बेहतरीन स्रोत होता है, जो त्वचा को टोन करता है। उसे मुलायम और कांतिमय बनाता है। एक टी स्पून चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर उसे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर पानी से धो लें। इससे त्वचा के दाग-धब्बे और एक्ने भी दूर होंगे।  टी स्पून बेसन में चुटकी भर हल्दी पाउडर, आधा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। अगर आपको नींबू सूट नहीं करता है, तो उसकी जगह पर दही मिला सकती हैं। आंखों के आसपास का हिस्सा छोडकर लगाएं। सूखने पर हल्के हाथों से मलते हुए छुडाएं। यह त्वचा का कालापन दूर करता है। हल्दी त्वचा की चमक बरकरार रखती है। तैलीय त्वचा को भी म्वाइस्चराइजर की जरूरत होती है और इसके लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App