शनि देव मंदिर सरलीं

By: Jun 16th, 2020 11:06 am

हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां पर देवी-देवताओं के अनेको मंदिर हैं। ऐसा ही एक मंदिर भगवान शनि देव का है, जो लंबलू हमीरपुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण स्थानीय लोगों के सहयोग से वर्ष 1996 में हुआ था। अब यह मंदिर हिमाचल सरकार के हाथों में है। हमीरपुर प्रशासन पिछले 4 सालों से इस मंदिर की देखरेख कर रहा है। इस मंदिर के अंदर भगवान शनिदेव की काफी बड़ी मूर्ति विद्यमान है। इसके अलावा हनुमान जी की 88 फुट की मूर्ति जो कि पंचमुखी है और भैरव देव जी की भी 31 फुट की मूर्ति स्थापित की गई है। मंदिर के आसपास काफी मोड़ हैं, यहां पर बसों को मोड़ना बहुत मुश्किल होता था। वर्ष 1994 में हिमाचल परिवहन की एक बस यहां मोड़ से गिर गई थी, जिसमें विद्यार्थी टेस्ट देने हमीरपुर जा रहे थे। ब्रेक  फेल होने के कारण बस गिर गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया, जिसमें 4 की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद किसी को स्वप्न आया कि यहां पर मंदिर बनना चाहिए। स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां पर खुदाई के समय एक पिंडी मिली, तभी फैसला लिया गया कि यहां पर शनि देव का मंदिर बनना चाहिए। मंदिर का पांच मंजिला भवन देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। इस मंदिर में हर शनिवार भंडारे का आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से लोग आकर यहां पर भंडारे का आयोजन कराते हैं और पहले से ही बुकिंग करवा लेते हैं। भंडारे में प्याज, लहसुन का प्रयोग नहीं किया जाता है। हर साल जून या जुलाई के महीने में जेठे शनिवार को भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें 250 के करीब लोग यहां पर स्पाटू सोलन से आकर भंडारा करवाते हैं। इस मंदिर में लोग तुला दान भी करवाते हैं और नवग्रहों की शांति भी करवाते हैं। यहां पर शनिदेव की काफी मान्यता मानी जाती है और इस धार्मिक स्थल का काफी महत्त्व भी है।

-जीवन धीमान, नालागढ़


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App