झुग्गियों से उड़ाए डेढ़ लाख रुपए

By: Jul 8th, 2020 12:02 am

नादौन-नादौन के वार्ड एक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट बनी झुग्गियों में प्रवासियों के कुछ छात्रों ने ही कुछ झुगियों में चोरी करके करीब डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए। इसका पता चलने पर प्रवासियों ने स्वयं यह पैसे रिकवर भी कर लिए। पता चला है कि जब झुग्गी बस्ती में से प्रवासी लोग सुबह दिहाड़ी लगाने निकल गए, तो कुछ छात्रों ने मौका देखकर यह कारनामा कर डाला, परंतु किसी बच्चे ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दे दी। इसके बाद वापस आए कुछ लोगों ने इन बच्चों को पकड़ कर जब सख्ती से पूछताछ की, तो छात्रों ने गुनाह कबूल कर लिया। बच्चों की निशानदेही पर प्रवासियों ने झुग्गी बस्ती के आस-पास की यह पैसे रिकवर कर लिए। बच्चों ने दो-तीन स्थलों पर गड्ढे करके यह पैसे दबा दिए थे। इन गड्ढों में से यह पैसे मिले हैं। यह भी पता चला है कि एक परिवार, जिसके भी पैसे चोरी हुए थे उसकी एक महिला को चोरी का पता चला, तो वह बेहोश हो गई। बच्चों की इस हरकत से हर कोई हैरान है। वहीं, वार्ड-एक के स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन प्रवासियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उधर, प्रवासियों ने चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं आई है और यदि शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App