नयनादेवी में बनेगा व्यू प्वाइंट-कैफेटेरिया

By: Jul 13th, 2020 12:20 am

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने दी जानकारी; पर्यटन विभाग को भेजा प्रोपोजल, एडीबी करेगा फंडिंग

नयना देवी-नयनादेवी मंदिर न्यास द्वारा और बीबीएमबी के सहयोग से मंदिर के पिछली तरफ  एक व्यू प्वाइंट और कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा। यह बात जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल मातृ आंचल यात्री निवास में कही। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग को एक विस्तार प्रोपोजल भेजा गया है। एशियन बैंक इसके लिए फंडिंग करेगा, जिसके तहत लाइट एंड साउंड शो एमपी थियेटर इसके अलावा जो मंदिर क्षेत्र को पिंक सिटी बनाने का प्रोपोजल है, उसे भी इसी के तहत कार्य वित्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर में एशियन बैंक की एक टीम दौरा करेगी और उन्हें विश्वास है कि हम इसमें पूरी तरह सफल होंगे। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इस शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा बहुत जरूरी है और सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के समीप लंगर हाल के पास गैस सिलेंडर के स्टोर को भी गुफा के पास खुली जगह में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी विद्युत की तारें, स्ट्रीट लाइट और अन्य उनमें भी सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय जो भी विकास कार्य हो सकते हैं, उनमें तेजी लाई जा रही है। अलावा मंदिर की धर्मशाला और यात्री निवासों की भी रिपेयर का कार्य किया जा रहा है, ताकि मंदिर खुलने तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि नयनादेवी शहर में जगह-जगह पानी की पाइप सड़कों पर लगी हैं, उन्हें भी आयोजित ढंग से लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस धार्मिक स्थल के सुंदर बनाने और पौधारोपण के भी कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, ताकि मंदिर की पहाड़ी दूर-दूर तक श्रद्धालुओं को मनमोहक दृश्य में नजर आए। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट अभिभाषण में श्रीनयनादेवी और अन्य दो मंदिरों के लिए मिनी म्यूजियम और आर्ट सेंटर के निर्माण की घोषणा की है। इसका भी प्रोपोजल तैयार किया गया है। मंदिर को जाने वाले रास्ते पर गुफा के समीप सुदृढ़ीकरण करने के लिए एक परियोजना सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है, जबकि बस अड्डा के समीप एक  विशाल भवन बनाया का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम और मेले के दौरान आने वाले अधिकारियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App