रिजल्ट… डीएवी अंबोटा के होनहार छाए

By: Jul 15th, 2020 12:02 am

गगरेट-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा सोमवार को घोषित किए गए दस जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबोटा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रमाणित किया है। विज्ञान संकाय में स्कूल की छात्रा कशिश ठाकुर ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया है वाणिज्य संकाय में 94.4 प्रतिशत अंक के साथ कार्तिकेय सूद प्रथम रहे हैं। दस जमा दो के कुल सत्तर विद्यार्थियों में से 69 विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा घोषित दस जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में कशिश ठाकुर प्रथम तो 93.2 प्रतिशत अंक के साथ वैभव द्वितीय और 92.2 प्रतिशत अंक के साथ आर्यन दसौड़ तृतीय स्थान पर रहे हैं। 92 प्रतिशत अंक के साथ दीक्षा ने चौथा स्थान अर्जित किया है। वाणिज्य संकाय में कार्तिकेय सूद प्रथम तो अखिल चंदेल 84.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे हैं। 75 प्रतिशत अंक के साथ अनिरुद्ध तृतीय स्थान पर रहे हैं। विज्ञान संकाय में दुष्यंत पराशर 91.4 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और रुद्रांश कंवर 91.2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे हैं। 90 प्रतिशत अंक के साथ अर्शदीप ने छठा स्थान हासिल किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन अरविंद घई, क्षेत्रीय अधिकारी अनुराधा शर्मा, मैनेजर मधु बहल व वाइस चेयरमैन केसी कतना ने विद्यार्थियों व उनके परिजनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App