चोलथरा का दिघो भगलाना गांव बना कंटेनमेंट जोन

By: Jul 18th, 2020 12:20 am

सरकाघाट – उपमंडल सरकाघाट के तहत चोलथरा के गांव दिघो में सास और बहू के कोरोना संक्रमित होने के बाद इनके घर और गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। ग्राम पंचायत चोलथरा के वार्ड सात के दिघो भगलाना गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू में दी गई छूट को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत चोलथरा के वार्ड सरौन एक, सरौन दो, करयाल, बासी कोठी व दलौट वार्ड को बफ र जोन घोषित किया गया है। इनमें से अब कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति बाहर नहीं आ-जा सकेगा। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी, वहीं संक्रमित सास-बहु को ढांगसीधार शिफ्ट कर दिया गया है। प्रथम रिपोर्ट के अनुसार इनके संपर्क में कोई भी नहीं आया है, लेकिन ऐतिहातन फिर भी पूरी जानकारी जुटाने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है, ताकि समय पर उन लोगों के सैंपल लिए जा सकें, जो इन महिलाओं के संपर्क में आए हों, वहीं दिघो गांव को सेनेटाइज कर दिया गया है और कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए प्रशासन ने प्रबंध कर दिए हैं। बता दें कि सास काफी समय से शुगर की बीमारी से ग्रस्त है और पहली जुलाई को सास-बहू चंडीगढ़, मोहाली में एक निजी अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए गई थीं। अस्पताल से वापस लौटने के बाद उनके सैंपल जांच के लिए बुधवार को लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार देर रात आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हालांकि गुरुवार रात को ही दोनों महिलाओं को कोविड सेंटर ढांगसीधार भेज दिया है और घर को सेनेटाइज कर दिया है। एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि संबंधित गांवों को कंटेनमेंटन जोन व बफर जोन बनाने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App