हिमाचल में सुधरेगी पुलिस व्यवस्था

By: Jul 5th, 2020 12:04 am

शिमला में सेवानिवृत्त महानिदेशकों का सम्मेलन, डीजीपी संजय कुंडू ने की अध्यक्षता में बनाई रणनीति

शिमला –शिमला प्रदेश पुलिस मुख्यालय में शनिवार को सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने की। इस सम्मेलन में आरआर वर्मा, अमरीक सिंह, टीआर महाजन, आईडी भंडारी व सीताराम मरड़ी सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त एके पुरी, अजीत नारायण, अश्वनी कुमार, बी कमल कुमार व संजय कुमार सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशकों के साथ विचार-विमर्श करके और उनके अनुभवों के आधार पर भविष्य के लिए पुलिस विभाग की कार्य योजना तैयार करना था। इस सम्मेलन के दौरान सभी सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशकों का सम्मेलन में भाग लेने एवं बहुमूल्य सुझाव देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होनें भविष्य में भी सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशकों के साथ इस प्रकार के संवाद को जारी रखने पर बल दिया। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि जो भी सुझाव सम्मेलन में दिए गए हैं, उन पर काम करने के प्रयास किए जाएंगे।

अहम सुझावों पर चर्चा

सम्मेलन में पुलिस की व्यवस्था सुधारने के लिए भी सुझाव दिए गए। इसमें पुलिस विभाग से भ्रष्टाचार का उन्मूलन करवाना, कानून के शासन का और अधिक सख्ती से पालन करवाना। जांच एजेंसी एवं अभियोजन के बीच अधिक समन्वय स्थापित करना एवं वैज्ञानिक तकनीकों से अभियोगों के अन्वेषण करने पर बल देना। प्रदेश के प्रत्येक जिले में आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली को सुदृढ़ करना। जनता व पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाना और पुलिस सामुदायिक योजनाओं को और अधिक सुदृढ़ करना। पुलिस विभाग में मैन पावर का उचित प्रयोग करना। जिन लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को सुधारने के प्रभावी सुझाव दिए जाते हैं, उन व्यक्तियों से संपर्क करना। मानव अधिकारों के प्रति पुलिस कर्मचारियों को जागरूक करना। मुख्यालय, रेंज व जिला स्तर पर पुलिस अधिकारियों के कार्य समूह बनाना, ताकि पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए नीतिपूर्वक निर्णय लिए जा सकें। पुलिस विभाग में महिला अधिकारियों की संख्या को बढ़ाना। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बीट प्रणाली को और सुदृढ़ करना। शिमला व धर्मशाला में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था स्थापित करना। थाना स्तर पर प्रबन्ध को सुदृढ़ बनाने का सुझाव दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App