मानसून की बौछारों से भीगा कुल्लू

By: Jul 9th, 2020 12:20 am

 भुंतर –मानसून की बौछारों ने जिला कुल्लू को भिगो दिया है। कई सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे जिलावासियों के अरमान बुधवार को पूरे हुए। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक हुई बारिश ने जिला को कूल-कूल कर दिया। बारिश के बाद किसानों-बागबानों की टेंशन भी दूर हो गई है। हालांकि बारिश के कारण ब्यास और पार्वती का जलस्तर काफी बढ़ गया है और दरिया किनारे जाना खतरनाक हो गया है। ऐसे में भुंतर सहित अन्य स्थानों में नदि किनारे रह रहे प्रवासियों को अलर्ट जारी हो गया है। बता दें कि जिला के किसान-बागबान पिछले कई सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे थे। बारिश न होने से सब्जियां सूखने लगी थी तो नाशपती, सेब और अनार का आकार भी नहीं बढ़ पा रहा था। टमाटर और गोभी वर्गीय फसलों के लिए जुलाई में किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत पानी की रहती है। जानकारों के अनुसार बारिश अच्छी होने से फसल का आकार और रंग अच्छा आता है। दूसरी ओर बारिश के कारण जिला की सदानीरा ब्यास और पार्वती का पानी बढ़ गया है और इसने रौद्र रूप धारण कर लिया है। ब्यास का पानी भुंतर में खतरे के निशान के पास पहुंचने की तैयारी में है। ऐसे में नदी के किनारे आने-जाने वालों को अलर्ट जारी किया गया है। जिला के भुंतर में सबसे ज्यादा प्रवासी दरिया के किनारे रहते हैं। सुबह ही बारिश होने के कारण इन्हें अपने तंबू उखाड़ने पड़े और पानी से दूर लगाते ये नजर आए। हालांकि प्रशासन इन्हें कई दिनों से निर्देश दे रहा था, लेकिन ये प्रशासन के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे थे। अब बरसात ने इन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से प्रशासन दरिया के पानी बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। बरसात का आगाज होने के बाद अब आने वाले करीब दो माह में ब्यास और पार्वती का जलस्तर इसी पर रौद्र रूप धारण किए हुए दिखेगा। जानकारी के अनुसार बरसात को लेकर सभी विभागों को भी निर्देश दिए गए हैं और इन्हें सभी इंतजाम करने को कहा गया है। कुल्लू की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष डा. ऋचा वर्मा का कहना है कि बरसात को देखते हुए सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और दरिया के किनारे रहने वालों को भी अलर्ट किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात को देखते हुए किसी भी प्रकार का खतरा मोल न लें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App