मंडी में फूंका शी जिनपिंग का पुतला

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

मंडी– मंडी में विश्व हिंदू परिषद ने चीन के विरोध में शी जिनपिंग का पुतला फूंका। इस कार्यक्रम के तहत जहां चीनी सामान को आग के हवाले किया गया, वहीं स्वदेशी को अपनाने की अपील की गई। इस अपील के साथ बलवान घाटी में बलिदान देने वालों सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा की भारत देश सोने की चिडि़या थी तथा उसे भविष्य में भारत को विश्व गुरु व  सोने की चिडि़या ही बनाया जाएगा। पड़ोसी देश चीन जो नकली माल तैयार करके हिंदुस्तान को कबाड़ के ढेर में तबदील करना चाहता है। उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। चीनी माल का हर स्तर पर बहिष्कार किया जाएगा तथा चीन को आर्थिक तौर पर इतना कमजोर करना है कि उसे अपनी औकात समझ में आ जाए। उन्होंने कहा कि चीन हमेशा धोखा देता आया है तथा दूसरे देशों की जमीन पर अतिक्रमण करना उसकी फितरत बन गई है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट होकर चीन का मुकाबला करने के लिए तैयार है। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एनआर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वदेशी अपनाना होगा। इस अवसर पर आरएसएस के जिला व्यवस्था प्रमुख पवन मिन्हास, जिला प्रचार प्रमुख हेमंत कुमार, विश्व नामधारी संगत से सतविंदर सिंह, साधा सिंह, सुवा गुरमीत सिंह, नीलधारी संगत से विश्वेश्वर सिंह, गुरबचन सिंह, गुरू की फौज से गुरदीप सिंह, सनातन धर्म सभा से रवि वैद्य, चंद्रशेखर वैद्य, नागरिक सभा से ओपी कपूर, कार सेवा से नारायण सिंह, मिंटू, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, महामंत्री पुष्प्राज कात्यान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App