सीएम आज बंजार को देंगे करोड़ों के गिफ्ट

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी बोले, विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे भूमि-पूजन और उद्घाटन

बंजार-मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बंजार विधानसभा को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। करोड़ों के भूमि-पूजन व उद्घाटन करेंगे। बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बंजार विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगवाई में कई महत्त्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि जितने भी जो लंबित कार्य पड़े थे, उन्हें त्वरित गति दी जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करीब 75 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें उपमंडल बंजार में कई कार्यों को अंजाम दिया जाएगा, जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के छह कार्य और आईपीएच विभाग के पांच कार्य एवं परिवहन विभाग के दो कार्य और शिक्षा विभाग के एक कार्य तथा मत्स्य विभाग के एक कार्य को अंजाम दिया जाएगा। इसमें जो काम तैयार हो चुके हैं, उनका प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उद्घाटन करेंगे और जिन का कार्य शुरू करना है उनका ऑनलाइन के माध्यम से भूमि -पूजन भी किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गाड़ा गुशैनी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस श्रीकोट सड़क का भूमि पूजन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी स्कूल का भूमि पूजन और बंजार विधानसभा में पलाहच पंचायत में बनने वाला हेलीपैड का भूमि पूजन, सैंज देहूरी धार सड़क पर करोडों खर्च किए जाएंगे। सैंज घाटी की  दुर्गम क्षेत्र की पंचायतों  को जोड़ने के लिए करीब 14 करोड़ रुपए  से बनने वाली सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। सैंज सड़क के लिए मैंटलिंग पांच  खर्च किए जाएंगे। भुंतर से दियारा सड़क का भूमि पूजन किया जाएगा। वहीं पर हांमनी में बनी हुई फिश फार्म का उद्घाटन करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App