शहीदों के अपमान पर भाजपा नेता पर केस क्यों नहीं

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

फतेहपुर में भाजपा नेता कृपाल परमार-पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत आमने-सामने

जवाली – विस क्षेत्र फतेहपुर से भाजपा नेता कृपाल परमार व भाजपा से बागी पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत अब आमने-सामने आ गए हैं। डा. राजन सुशांत ने भाजपा सरकार व भाजपा नेता कृपाल परमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है व पूर्व सीपीएस नीरज भारती का पक्ष लिया है। डा. राजन सुशांत ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर देश के 20 जवान शहीद हो गए तथा हम उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते, लेकिन फतेहपुर का एक भाजपा नेता संबोधन में जवानों को शहीद कहने की बजाय मर गए कहकर शहीदों का अपमान करता, लेकिन भाजपा ने उनके खिलाफ  कोई एक्शन नहीं लिया, जबकि पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने 20 जवानों की शहादत को लेकर सवाल पूछा तो भाजपा ने उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवा दिया। डा. राजन सुशांत ने इसकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भाजपा से सवाल पूछता है, तो क्या यह देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि मैं नीरज भारती पर बनाए गए देशद्रोह केस की निंदा करता हूं तथा मुख्यमंत्री को चेताया है कि शहीदों को मर जाना कहने पर फतेहपुर के भाजपा नेता के खिलाफ भी मुकदमा बनाया जाए। वहीं, डा. राजन सुशांत ने कहा कि फतेहपुर के कार्यालयों को यहां से शिफ्ट किया जा रहा है। कई कार्यालय शिफ्ट हो चुके हैं तथा अब बीएमओ कार्यालय को भी शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है। डा. राजन सुशांत ने कहा कि अगर दो माह के भीतर फतेहपुर से शिफ्ट किए गए कार्यालयों को वापस नहीं लाया गया, तो मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्रियों के कार्यक्रमों का जनता को साथ लेकर बहिष्कार किया जाएगा। वहीं भाजपा नेता कृपाल परमार ने कहा है कि उन्होंने भारतीय सेना का हमेशा ही सम्मान किया है व जनता उन शहीदों की सदा ऋणी रहेगी जिन्होंने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। कुछ जनता के नकारे हुए लोग अब शहीद सैनिकों के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। शहीदों पर राजनीति करना एक घटिया राजनीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बीएमओ कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए जो पत्र बम निकला है, उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह किसने लिखा और क्यों लिखा, इसकी जांच की जाएगी व जो भी संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए घटिया बयानबाजी कर रहे हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App