शुद्धता जांच को  भरे हवा के सैंपल भरे

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

कुल्लू – कोरोना वायरस से जहां हर ओर कोहराम मचा है, वहीं प्रकृति को इसका जमकर  लाभ मिला है। लंबे अरसे के बाद ही सही लेकिन आज कुल्लू-मनाली की हवा शुद्ध हुई है। प्रकृति के लिए कहीं न कहीं वरदान साबित हुए कोरोना वायरस ने देशभर में लॉकडाउन के दौरान नदी-नालों सहित हवा शुद्ध कर दी। प्रदेशभर में पर्यटन स्थलों की बात करें तो कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों की संख्या भी हजारों से लाखों में पहुंच चुकी थी। वहीं, वाहनों की आवाजाही भी जमकर होने लगी। ऐसे में यहां की आबोहवा भी साफ की जगह प्रदूषित होने लग पड़ी। जहां पर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा। वहीं, कोरोना के बाद से कुल्लू-मनाली में इस बार वाहनों की आवाजाही कम हुई। यही नहीं अनेक निर्माण कार्य बंद हुए। प्रदेश की अगर बात करें तो पिछले करीब चार महीनों में करीब 60 प्रतिशत तक की कमी प्रदूषण के स्तर पर आई है। वहीं, मनाली में लॉकडाउन के बाद आएसपीएम का स्तर 15 प्वाइंट से भी नीचे पहुंच गया था। प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने जारी किए 18 अप्रैल तक के डाटा की अगर बात करें तो मनाली की हवा देश में सबसे साफ और शुद्ध बताई थी, लेकिन कर्फ्यू में ढील के बाद अब जहां वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है और साथ ही रुके हुए कई निर्माण कार्य भी शुरू हो चुके हैं, ऐसे में देखना है यह कि क्या अभी भी मनाली की हवा देशभर में शुद्ध है या नहीं क्योंकि वाहनों की आवाजाही के बाद इस पर कोई असर पड़ा है या नहीं। इसके लिए प्रदूषण विभाग की ओर से हर माह इसकी जांच की जाती है। जी हां, एक बार फिर प्रदूषण बोर्ड कुल्लू ने गुरुवार को वायु गुणवत्ता जांच  के लिए रोहतांग, गुलाबा, मढ़ी, बांहग के हवा के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद देखा जाएगा कि क्या अभी भी मनाली की हवा साफ और शुद्ध् है या नहीं। बता दें कि इसी के साथ प्रदूषण बोर्ड की ओर से नेहरूकुंड से लेकर औट के भी पानी के सैंपल लिए जाएंगे और ब्यास नदी सहित नदी नालों का पानी कितना साफ है, इसके लिए पानी के भी सैंपल विभाग ने लिए हैं। इसकी भी रिपोर्ट आते ही यह मालूम पड़ जाएगा कि पानी कितना साफ है। बहरहाल, गुरुवार को रोहतांग सहित इसके आसपास के साथ लगते गुलाबा, मढ़ी, बांहग से हवा के सैंपल लिए गए हैं,  जिसे जांच के लिए सुंदरनगर लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि क्या अभी भी मनाली की हवा देशभर में सबसे शुद्ध है या नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App