सोलन में ट्रैफिक जाम ने छुड़ाए पसीने

By: Jul 7th, 2020 12:18 am

सोलन-शहर में धीरे-धीरे ही सही पर अब एक बार फिर से लोगों को ट्रैफिक जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को भी देखने को मिला। सुबह से ही शहर के लगभग हर मार्ग पर पूर्व की तरह ही जाम की स्थिति देखने को मिली और गाडि़यां रेंगते हुए ही आगे बढ़ीं। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। कोरोना के खौफ के बावजूद अनलॉक के कारण मिली छूट से एक बार फिर सोलन के बाजारों में ट्रैफिक की भरमार हो गई है। सोमवार को तो शहर का नजारा देखते ही बनता था। हर तरफ गाडि़यों की पीं-पीं और शहर के मुख्य मार्गों पर जाम ही देखने को मिला। हालांकि यह सिलसिला दिनभर यूं ही चलता रहा है, लेकिन सुबह करीब 11 बजे तो हालत काफी बेकाबू थे और बाइपास से पुराना डीसी आफिस और डीसी आफिस से राजगढ़ रोड पर गाडि़यों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं। इस जाम को खुलवाने में पुलिस कर्मी काफी मशक्कत करते हुए दिखे लेकिन गाडि़यों की बढ़ती तादाद के बीच उनके भी हाथ-पांव फूल गए। शहर के सपरुन बाइपास से लेकर पुराने डीसी आफिस चौक तक सुबह से ही जाम लगने के कारण लोगों का काफी समय बर्बाद हुआ और उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App