चिकित्सा बिल भुगतान न होने से परेशानी झेल रहे हैं पेंशनर

By: Aug 1st, 2020 12:10 am

नालागढ़-एक ओर कोरोना संकट व लॉकडाउन और ऊपर से चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान न होना, सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए परेशानी बन गया है। पेंशनर कल्याण संघ नालागढ़ इकाई के प्रधान सीता राम ठाकुर ने कहा कि पेंशनर कोरोना व लॉकडाउन में घरों में है और समस्याओं को लेकर बैठक करना कहते है, लेकिन कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानियों के चलते बैठक नहीं हो पा रही है, अपितु दूरभाष से ही समस्याओं के बारे में वार्ता होती है। सबसे अधिक समस्या चिकित्सा बिलों के भुगतान की है, जिससे न केवल सेवानिवृत्त कर्मी अपितु एचआरटीसी के पेंशनर भी परेशान है। सरकार से बारंबार निवेदन किया गया है कि पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों की अदायगी की जाए, ताकि कोरोना संकट में सेवानिवृत्त कर्मी अपना उपचार सुगमता से करवा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूरजोर मांग की है कि जल्द ही चिकित्सा बिलों की अदायगी की जाए। उन्होंने सदस्यों से भी आह्वान किया कि वह अपना जीवन प्रमाण पत्र सरकार के निर्देशानुसार सितंबर माह तक जाम करवाएं और घरों पर रहकर मास्क व उचित दूरी के नियम का अनुसरण करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App