फेसबुक-यूट्यूब पर दिखेगी कुल्लवी नाटी

By: Aug 12th, 2020 12:10 am

राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी सूत्रधार कला संगम के लोकनृत्य का करेगी ऑनलाइन प्रसारण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू-सूत्रधार कला संगम के लोकनृत्य का ऑनलाइन प्रसारण राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज पर ‘अभिव्यक्ति कार्यक्रम’ के अंतर्गत होगा। यह जानकारी संगीत नाटक अकादमी के कार्यक्रम प्रभारी मनीष ममगई ने सूत्रधार के साथ साझा की। संगीत नृत्य एवं नाटक की राष्ट्रीय अकादमी नई दिल्ली की ओर से  दो से छह नवंबर, 2019 तक इटारसी में आयोजित देश भारत की लोक एवं जनजातीय प्रदर्शन कलाओं का उत्सव कार्यक्रम की अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन प्रस्तुति उनके फेसबुक पेज तथा यूट्यूब चैनल पर की जा रही है,  जिसमें सूत्रधार कला संगम द्वारा प्रस्तुत कुल्लवी नाटी को भी 12 अगस्त, 2020 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से प्रसारित किया जाएगा। गौरतलब है कि नवंबर माह, 2019 को संगीत नाटक अकादमी द्वारा इटारसी मध्य प्रदेश में आयोजित देशज कार्यक्रम में महासचिव सुंदर श्याम के नेतृत्व में सूत्रधार कला संगम के 16 सदस्यीय दल ने भी भाग लिया था और कुल्लवी नाटी की बेहतरीन प्रस्तुति दी थी।

सूत्रधार कला संगम द्वारा प्रस्तुत कुल्लवी नाटी के साथ-साथ गुजरात का गरबा नृत्य, मणिपुर का थोंगटा एवं ढोल चोलम तथा राजस्थान का भवई नृत्य भी इसी दिन प्रसारित किया जाएगा। संस्था के लिए यह एक हर्ष और गर्व का विषय है कि वर्तमान में सूत्रधार कला संगम हिमाचल का नंबर-वन लोक नृत्य समूह है। क्योंकि सूत्रधार युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव की लोक नृत्य प्रतियोगिता में पिछले तीन सालों के लगातार विजेता हैं और भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता-2019 के भी विजेता हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App