महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मराठवाड़ा में कोरोना के 753 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 26,889 हुई

By: Aug 5th, 2020 12:07 pm

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 19 मरीजों की मौत हो गयी तथा इस संक्रमण के 753 नएमामले दर्ज किये गये।इस प्राणघातक विषाणु के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र में अब तक 916 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 26889 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं 17426 इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

विभिन्न जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक 256 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा छह मरीजों की मौत हुई है। वहीं लातूर में 153 मामले तथा चार मरीजों की मौत, नांदेड़ में 137 नए मामले तथा तीन मरीजों की मौत, परभणी में 17 मामले तथा तीन मरीजों की मौत, उस्मानाबाद में 45 मामले तथा एक व्यक्ति की मौत, बीड में 75 मामले तथा हिंगोली जिले में दो नये मामले दर्ज किये गये हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App