राम मंदिर भूमि पूजन पर बोलीं लता, राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना साकार

By: Aug 6th, 2020 12:04 am

मुंबई – बालीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण से बेहद खुश हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण से लता मंगेशकर बेहद खुश है। लता ने ट््वीट कर लिखा, नमस्कार कई राजाओं का, कई पीढि़यों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना साकार होता दिख रहा है।

कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलन्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय लालकृष्ण अडवाणी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी। बालासाहेब ठाकरेजी को भी इसका श्रेय जाता है।

सुश्री मंगेशकर ने आगे लिखा, भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे, लेकिन उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है कि ये समारोह माननीय नरेंद्र भाई के कर कमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App