एक्स-रे को 15 किलोमीटर सफर

By: Oct 22nd, 2020 12:10 am

मैहला में चार पंचायतों के लोगों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना, स्वास्थ्य विभाग से लगाई गुहार

निजी संवाददाता- मैहला-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला में एक्स-रे की सुविधा न होने से चार पंचायत के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को चिकित्सक द्वारा एक्स- रे करवाने की सलाह देने पर पंद्रह से बीस किलोमीटर का सफर करके जिला मुख्यालय का रूख करना पड़ रहा है। जिससे मरीजों को समय के साथ- साथ आर्थिक चपत सहनी पड़ रही है। ग्रामीणों की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला में एक्स-रे सुविधा देने की मांग पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला में रोजाना मैहला समेत दाडवीं, बंदला व चड़ी पंचायतों के लोग उपचार के लिए आते हैं। मगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परामर्श के दौरान एक्स-रे आदि करवाने को कहने पर मर्ज दोगुना हो जाता है। मरीजों को मजबूरी में एक्स- रे करवाने के लिए मेडिकल कालेज चंबा या निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों की मानें तो वे कई मर्तबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला में एक्स- रे मशीन स्थापित करने की मांग विभिन्न मंचों से उठा चुके हैं। मगर सिवाय आश्वासनों के कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला में एक्स-रे सुविधा प्रदान कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App