अमरीकी छात्रों के मददगार बने भारतीय शिक्षक

By: Oct 31st, 2020 12:06 am

कोरोना वायरस महामारी के कारण जब अमरीका में स्कूल-कालेजों को बंद कर दिया गया, तो भारतीय शिक्षक मददगार बनकर उभरे। भारत के शिक्षक ऑनलाइन माध्यमों से अमरीका ही नहीं, दुनियाभर के कई देशों के बच्चों को घर बैठे शिक्षा दे रहे हैं। उनके इस योगदान में कई इंटरनेशनल एजुकेशन पोर्टल और ऐप प्लेटफार्म मुहैया करा रहे हैं। इस कारण पूरी दुनिया में भारत के शिक्षकों के इस योगदान को सराहा भी जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दौरान अमरीका के अटलांटा में कई महीनों तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी। इस दौरान शेरी अक्रेले ने सातवीं और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले अपने दो बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम के करवानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान भी मेरे बच्चों को वन-टू-वन अटेंशन मिला।

 हालांकि, घर से पढ़ाई करना अधिक मेहनत का काम है। फिर भी यह सस्ती है। ऑनलाइन तरीकों से पढ़ने की मांग बढ़ने से भारतीय शिक्षकों के लिए नए द्वार खुल रहे हैं। ये शिक्षक कैलकुलस से लेकर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग तक हर एक विषय अमरीकी बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वे अमरीकी हाई स्कूल के छात्रों को उनके होमवर्क को पूरा करवाने में मदद कर रहे हैं। इसके अलावा कालेज के छात्रों को उनके अर्थशास्त्र और इंजीनियरिंग विषयों को बेहतर ढंग से समझते हैं। कोरोना वायरस के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन, तेजी से बढ़ते शिक्षा-प्रौद्योगिकी उद्योग ने बड़ी संख्या में शिक्षकों को नौकरियां दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App