हजारों छात्रों को राहत

By: सिटी रिपोर्टर — शिमला Oct 29th, 2020 12:01 am

पीजी कोर्स में प्रवेश को अब दो नवंबर तक कीजिए आवेदन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने हजारों को स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए राहत दी है। पीजी कोर्सों में प्रवेश लेने से वंचित रहे विद्यार्थी अब दो नवंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि दो नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. अरविंद कालिया ने कहा कि कहा कि प्रवेश के लिए जो विद्यार्थी किन्हीं कारणवंश ऑनलाइन अपने दस्तावेज जमा नहीं कर पाए, वे अब ऑफलाइन भी अपने संबंधित विभाग में दस्तावेजों को तय तिथि तक जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो विद्यार्थी ऑनलाइन भी अपने दस्तावेज जमा करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह सुविधा उपरोक्त तिथि तक उपलब्ध रहेगी।

 वे विद्यार्थी, जिनके परीक्षा परिणामों में अभी भी यदि कुछ कमियां हैं, वे परीक्षा नियंत्रक से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। दाखिले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्रटोल फ्री नंबर 1800-180-8113, 1800-180-8115, 1800-180-8116 तथा अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय-0177-2833888, 0177-2830922, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय- 0177-2830911, 0177-2833569, 0177-2833592 पर संपर्क कर सकते हैं,  ताकि उनकी समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके।

10 केंद्रों में एमबीए-एलएलबी का एंटे्रंस टेस्ट

शिमला। एमबीए और एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए बुधवार को प्रवेश परीक्षाएं आयोजित हुईं। एमबीए की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक चली, जबकि एलएलबी की प्रवेश परीक्षा दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक आयोजित हुई। कोविड से बचाव के लिए तय गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App