जल्द भरो प्रोफेसर्ज के खाली पद

By: सिटी रिपोर्टर-राजगढ़ Oct 31st, 2020 12:22 am

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में विगत कई वर्षों से हिंदी, फिजिक्स और इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली पड़े हैं और इस कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रोफेसर्स के इतने पद खाली होने से न केवल छात्रों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि उनके भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है। प्रोफेसर्स के खाली पदों को लेकर महाविद्यालय की पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन ने भी चिंता व्यक्त की। पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन की बैठक कालेज परिसर में हुई और सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से खाली पड़े पदों पर चिंता जताई।

अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से खाली पदों को  यथाशीघ्र भरने की प्रार्थना की। एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से शिक्षा मंत्री को बताया कि राजगढ़ कालेज में अक्तूबर, 2018 से हिंदी, जबकि मार्च, 2019 से फिजिक्स का पद रिक्त पड़ा है। यही नहीं फरवरी, 2019 से महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर भी नहीं हैं और तीन प्रोफेसर्स न होने के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने की मांग की, ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके। अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने पच्छाद विधायक रीना कश्यप से भी उक्त मांग को शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाने का निवेदन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App