टीचर बनने को 17500 आजमाएंगे किस्मत

By: सिटी रिपोर्टर— शिमला Oct 27th, 2020 12:02 am

हिमाचल प्रदेश के बीएड कालेजों में आठ हजार सीटों के लिए मंगलवार को 17500 छात्र शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए एचपीयू की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। फिलहाल बीएड की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को आयोजित होगी। इस प्रवेश परीक्षा में करीब 17500 उम्मीदवार बैठेंगे। सत्र 2020-21 के लिए बीएड कोर्स में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश के 15 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। 73 निजी बीएड कालेजों के अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग व राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। बताते हैं कि बीएड की लगभग 8000 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 एमबीए और एलएलबी कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं 28 अक्तूबर को होंगी। एमबीए की सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक व एलएलबी कोर्स की प्रवेश परीक्षा दोपहर दो से 3ः30 बजे तक होगी। उल्लेखनीय है कि विभिन्न स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर करने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठन बीते कई दिनों से आंदोलनरत हैं और बीते कुछ दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में माहौल भी गर्माया हुआ है। इसी बीच अब दो कोर्सों की प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालय प्रशासन आयोजित करने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App