2.20 करोड़ से बनेगी बडे़हीठा-सड़क

By: Nov 29th, 2020 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू-कुल्लू जिला की सैंज घाटी के तहत आने वाली अति दुर्गम गाड़ापारली पंचायत के बड़ेहीठा गांव तक दो करोड़ 20 लाख की लागत से शीघ्र ही सड़क बनाई जाएगी। यह बात जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने गाड़ापारली पंचायत के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चनेहड़ी से बड़ेहीठा तक के पांच किलोमीटर तक के दायरे में उक्त सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। भीमसेन शर्मा ने कहा कि सड़क के अभाव में किसी भी ग्रामीण को मुश्किलें पेश नहीं आने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अब सत्तासीन जयराम ठाकुर सरकार है तथा खुद मुख्यमंत्री भी ग्रामीण परिवेश से ही आते हैं तथा  ग्रामीण जनता के दुख दर्द से अच्छी तरह से वाकिफ  हैं।

गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ठेठ कुल्लवी परंपरा अनुसार भीमसेन का स्वागत किया। भीमसेन शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जमीने तथा पर्यावरण को दांव पर रखकर 100 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाया है व देश व प्रदेश के विकास में सहयोगी है, जिसकी एवज में लाडा के तहत जारी धनराशि को उक्त सड़क मार्ग के लिए लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधीश व लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से जल्द ही इस विषय पर बात करके उक्त विकासात्मक कार्य को सिरे चढ़ाया जाएगा। वहीं, पेयजल संबंधी दिक्कतों से भी ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को रू-ब-रू करवाया। इस दौरान उनके साथ जिला भाजयुमो अध्यक्ष नवल नेगी, भाजयुमो आईटी सहप्रभारी रामप्रकाश, लालचंद, मणिराम, लाली देवी, पवन शर्मा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App