दादी मां के नुसखे

By: Nov 7th, 2020 12:10 am

*  नारियल के तेल में हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मलें। आधे घंटे बाद साबुन से धो लें।

*  एलोवेरा जैल में भिगोए हुए बादाम का पेस्ट मिलकार रोज रात को चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें।

*  गुलाब के फूल को पीस कर उसमें ग्लिसरीन और एलोवेरा जैल या फिर थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 10 मिनट तक मलें और फिर धो लें।

*  नीम की पत्तियां, गुलाब की पत्तियां और गेंदे का फूल सभी को एक कटोरी पानी में उबालें और इस रस को चेहरे पर लगाएं। इससे पिंपलस आना बंद हो जाएंगे।

*  मुलतानी मिट्टी, हल्दी और दूध का पेस्ट चेहरे पर लगाने से ग्लो आती है।

*  टमाटर, ककड़ी और पाइनएप्पल का पेस्ट शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक आती है।

*  संतरे के छिलकों को सूखाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ होता है।

Email : feature@divyahimachal.comपाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App