यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

By: Nov 9th, 2020 12:06 am

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट Diplomacsirnet.nta.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। एनटीए 19 नवंबर, 21 और 26 नवंबर, 2020 को देश भर में कम्प्यूटर बेस्ड मोड में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कंबाइंड सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा आयोजित करेगा। इस साल परीक्षा के लिए 262692 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

ऐसे करें डाउनलोड 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Diplomacsirnet.nta.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा पर क्लिक करें।

नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन करें।

जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

इसे डाउनलोड कर आगे की प्रोसेस के लिए एक प्रिंट सुरक्षित रख लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App