सर्द हवाओं-बारिश से कांपा हमीरपुर

By: Jan 24th, 2021 12:22 am

जिला में मौसम ने बदली करवट, हल्की बंूदाबांदी से खिले किसानों के चेहरे

कार्यालय संवाददता—हमीरपुर
हमीरपुर जिला में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। शनिवार दोपहर बाद आसमान में अचानक बादल छा गए और तेज आंधी शुरू हो गई। देखते ही देखते हल्की बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो गया। हालांकि बंूदाबांदी का दौर देर शाम तक जारी रहा, लेकिन सर्द हवाएं चलने से लोग कांप उठे। लोगों को गर्म कपड़ों व हीटर का सहारा लेते देखा गया। बाजार में जगह-जगह लोग अलाव सेकते नजर आए। इसके अलावा देर शाम तक घरों की छतों पर धूप का आंनद लेने वाले लोग भी शनिवार को घर के अंदर ही दुबके नजर आए।

जिला भर में हुई हल्की बंूदाबांदी से मौसम काफी ठंडा हो गया है। ऐसे में लोगों को कड़कती ठंड से भी जूझना पड़ा। क्योंकि पिछले कुछ दिनों मौसम गर्म होना शुरू हो गया था। दिन में गर्मी का एहसास हो रहा था। ऐसे में कई लोगों ने गर्म कपड़े कम पहनने शुरू कर दिए थे। शनिवार को जैसे ही मौसम बदला, तो लोग शहर में कांपते नजर आए। इसके अलावा किसान-बागबानों के चेहरे भी हल्की बूंदाबांदी से खिल उठे हैं। क्योंकि गेहूं की फसल के लिए बारिश काफी उपयोगी बताई जा रही है। अगर मौसम इसी तरह मेहरबान रहा, तो किसानों को इस बार अच्छी फसल हासिल होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App