अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुर्सी को जोड़-तोड़ शुरू

By: Jan 12th, 2021 12:15 am

बंजार, भुंतर-मनाली लहराएगा भगवा, पर असमंजस में नगर परिषद कुल्लू में अध्यक्ष की कुर्सी

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू

जिला कुल्लू के नगर निकाय चुनाव तो संपन्न हुए। अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर जोड़-तोड़ अंदर खाते शुरू हो गया।अध्यक्ष-उपाध्यक्ष कौन बनेगा इसके लिए दावेदारी शुरू हो गई है। वहीं, नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर और नगर पंचायत बंजार में इतना तो  तय है कि यहां पर मुख्य की कुर्सी पर भगवा ही लहराएगा, लेकिन जिला कुल्लू की सबसे बड़ी नगर परिषद कुल्लू में असमजंस की स्थिति बनी हुई है। यहां पर क्या भाजपा कुर्सी हासिल करेगी या फिर कांग्रेस के पाले में जाएगी। क्योंकि यहां पर आजाद प्रत्याशियों का आंकड़ा भाजपा और कांग्रेस से ज्यादा हैं।

अब आजाद प्रत्याशियों का आशीर्वाद किसे मिलता है, यह देखना काफी रोचक होगा। बता दें कि वार्ड नंबर एक से आशा महंत निर्दलीय प्रत्याशी थी और जीत हासिल की है। वहीं, वार्ड नंबर दो से भी कब्जा ठाकुर भी निर्दलीय प्रत्याशी जीतीं हैं। वार्ड नंबर पांच में निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार भी जीत दर्ज की है। वहीं, वार्ड नंबर नौ से निर्दलीय प्रत्याशी चंदन प्रेमी ने भी जीत हासिल की है। लिहाजा, कुल्लू में चार प्रत्याशी निर्दलीय जीते हैं। वहीं, वार्ड नंबर  सात से राजेश ठाकुर सीपीएमआई प्रत्याशी हैं, जो जीते हैं। कुल्लू में यह पांच प्रत्याशी किसे समर्थन देगें। यह काफी रोचक होगा। वहीं, कुल्लू में तीन भाजपा और तीन  कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। वार्ड नंबर तीन से निर्मला कांग्रेस, वार्ड नंबर छह से गोपालकृष्ण महंत और वार्ड नंबर अमीना राजगौर कांग्रेस से जीते हैं। वहीं,  वार्ड नंबर चार में भाजपा से दानवेंद्र सिंह, वार्ड नंबर आठ में शालिनी रॉय भाजपा और वार्ड नंबर दस में उमापाल भाजपा से जीतीं हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ-साथ सीपीएमआई प्रत्याशी का समर्थन कांग्रेस या भाजपा को मिलेगा। इस आंकड़े ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी के चाहवानों के लिए असमजंस की स्थिति पैदा कर डाली है। हालांकि कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत सुनिश्चित करने के बाद ही अध्यक्ष की कुर्सी पाने की बात कर डाली है। भाजपा और कांग्रेस यदि अध्यक्ष की कुर्सी पाना चाहेंगे तो  इनका भाग्य निर्दलीय के हाथ में रहेगा। लेकिन नगर पंचायत बंजार, नगर पंचायत भुंतर और नगर परिषद मनाली में भाजपा ने कांग्रेस को करारी हार दे डाली हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App