24 साल बाद लाहुल के लोग पुणा त्योहार में हुए शामिल

By: Feb 24th, 2021 12:21 am

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
अटल टनल रोहतांग का कमाल देखें। प्राचीन पर्वों से दूर रहे लाहुलवासियों को दशकों बाद त्योहारों और संस्कृति के पास लाया। पूरा लाहुल गदगद हो उठा है। उत्सवों में पुरुषों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। संस्कृति को संजोए रखने के लिए यह अच्छा संकेत है। बता दें कि सिस्सु के प्रेम चंद कटोच और सुरेंद्र कटोच भी दो दशक से भी ज्यादा समय बाद अपने प्राचीनतम त्योहार को मनाने के लिए यहां पहुंचे हैं। सिस्सु निवासी राजेश कटोच का कहना है कि अटल टनल रोहतांग जहां लाहुलवासियों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रेम चंद कटोच 1999 के बाद पुणा पर्व में शरीक हुए हैं।

लगभग 22 सालों बाद अटल टनल की वजह से अपने उत्सव में भाग लेने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में पुलिस विभाग से डीएसपी रिटायर्ड हुए और कुल्लू में रहते हैं। इसके बाद भी उनकी पुणा में आने की तमना रहती थी, लेकिन रोहतांग में गिरी बर्फ आने नहीं देती थी। उनका कहना है कि उनके चाचा सुरेंद्र कटोच 24 सालों बाद पुणा में भाग लेकर बुधवार को आराध्य देवता राजा घेपन की भविष्यवाणी सुनेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अटल टनल रोहतांग ने लाहुल की तस्वीर को बदल दिया है, जहां भरकम ठंड के बीच देश के सबसे लंबे स्नो फेस्टिल में लाहुल की संस्कृति को बढ़ावा देने का मौका पहली बार मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App