अश्विन ने लगाया शतक, भारत का सम्मानजनक स्कोर, इंग्लैंड को मिला 482 रन का टारगेट

By: Feb 15th, 2021 4:02 pm

चेन्नई — भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए हैं। उसे पहली पारी में 195 रन की लीड मिली थी। इस लिहाज से इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 482 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में इंग्लैंड के ओपनर रोरी बन्र्स और डॉम सिबली क्रीज पर हैं। टेस्ट में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है।

उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था। भारतीय जमीन पर अब तक सबसे बड़ा 387 रन का टारगेट ही चेज किया जा सका है। दिसंबर 2008 में भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई के ही मैदान पर टेस्ट में 4 विकेट से हराया था। दूसरी पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन ने सबसे ज्यादा 106 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा। अश्विन ने 40 टेस्ट और 54 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया।

इससे पहले अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। तब टेस्ट में उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी। घर में पिछला शतक नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में ही लगाया था। तब उन्होंने 67 रन की पारी खेली थी। दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम रोहित के स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी और 134 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से भारत को पहली पारी में 195 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 286 रन बनाते हुए 482 रन का टारगेट सेट किया।

भारत की दूसरी पारी में इंग्लिश स्पिनर मोइन अली ने 4 और जैक लीच ने 3 विकेट लिए। लीच ने रोहित, शुभमन और ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा। जबकि मोइन ने विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और अक्षर पटेल को शिकार बनाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App