देश में कोरोना से दैनिक मौतों में हुई मामूली बढ़ोतरी, रिकवरी रेट डेढ़ फीसदी से नीचे

By: Feb 3rd, 2021 12:17 pm

नई दिल्ली — देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक दिन बाद फिर बढ़े और इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में भी मामूली बढ़ोतरी हुई वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर डेढ़ फीसदी से नीचे आ गई है। इस बीच देश में अब तक 41 लाख 38 हजार 918 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,039 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ सात लाख 77 हजार से अधिक हो गया है।

इसी दौरान 14,225 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 62 हजार 631 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले 3296 घटकर 1.60 लाख रह गए हैं और इसकी दर 1.49 फीसदी रह गई है। इसी अवधि में 110 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 596 हो गया। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.08 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.43 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2114 सक्रिय मामले कम हुए और इनकी संख्या अब 42,830 रह गई है वहीं 4011 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.36 लाख हो गई है, जबकि 30 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,139 हो गया है। केरल में इसी दौरान 47 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सर्वाधिक 5747 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 69,409 रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.65 लाख हो गया है, जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3776 हो गई है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 48 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1217 रह गई है। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,858 हो गया है। दिल्ली में अब तक 6.23 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 5943 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,223 हो गया है तथा अब तक 9.22 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 2008 रह गए हैं और 1604 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.91 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 1197 रह गए हैं। वहीं 147 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.79 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 7156 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4517 रह गई है तथा अभी तक 12,367 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में 8.22 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 296 कम होकर 5007 रह गए हैं। इस महामारी से 8668 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.86 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5305 रह गए हैं और 10,188 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.54 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 21 बढ़कर 2122 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.65 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 5628 मरीजों की जान जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App