Corona: एक दिन में दस हजार से ज्यादा आए कोरोना के नए मामले

By: Feb 17th, 2021 12:53 pm

नई दिल्ली — देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार औसतन घटती जा रही है, हालांकि एक दिन बाद नए मामलों की संख्या बढ़कर फिर 10 हजार से अधिक हो गई, वहीं इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी से सक्रिय मामले कम हुए हैं। इस बीच देश में अब तक 89 लाख 99 हजार 230 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 11,610 दर्ज की गई, जबकि एक दिन पहले मंगलवार को यह संख्या 9121 रही। नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 37 हजार से अधिक हो गया है।

इसी दौरान 11,833 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 44 हजार 858 हो गई है। सक्रिय मामलों में 323 की कमी आई है और इनकी संख्या अब 1,36,549 रह गई है। इसी अवधि में 100 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 913 हो गया। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.33 प्रतिशत हो गई है तथा सक्रिय मामलों की दर अभी 1.25 और मृत्युदर 1.43 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 924 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 38,307 हो गई है। राज्य में 2700 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.81 लाख हो गई है, जबकि 39 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,591 हो गया है।

देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, हालांकि यहां उक्त अवधि में 520 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सर्वाधिक 5439 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 61,030 रह गए हैं, जबकि कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.46 लाख हो गया है, जबकि 18 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4016 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 17 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1019 रह गई है, वहीं एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,894 पर पहुंच गया, जबकि अब तक 6.25 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App