नवमीं का छात्र पॉजिटिव

By: Feb 24th, 2021 12:21 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला चंबा में मंगलवार को सलूणी उपमंडल की सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नवमीं कक्षा का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना पॉजीटिव छात्र को होम आइसोलेट करने के साथ ही स्कूल को आगामी 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है। जिला में स्कूली छात्र के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने का यह दूसरा मामला है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सलूणी उपमंडल की सीनियर सैकेंडरी स्कूल से एकत्रित छात्रों के कोरोना सैंपलों में नवीं कक्षा के छात्र की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की सूचना के बाद शिक्षा विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए सरकारी आदेशों के तहत परिसर को आगामी 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव छात्र को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इससे पहले शहर से सटे एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। उधर, शिक्षा विभाग के अधीक्षक ग्रेड- वन नरेश दत्त शर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीटिव छात्र को स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकोल के मुताबिक होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग जिला भर में स्थिति पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। वहीं उन्होंने सभी से कोरोना नियमों के पालन का आह्वान किया है व सभी से मास्क पहनने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App