भारत में स्ट्रीमिंग सेवा की कामयाबी के पीछे रिलायंस जियो

By: Feb 14th, 2021 12:03 am

नई दिल्ली — जानी-मानी स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के संस्थापक और सह-कार्यकारी अधिकारी रीड हेस्टिंग्स का मानना है कि भारत में डेटा की कीमतों में रिलायंस जियो के कारण गिरावट आई और इसी वजह से नेटफ्लिक्स जैसी अनेकों स्ट्रीमिंग सेवा यहां कामयाब हो पाई हैं। श्री हेस्टिंग्स ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि महंगी डेटा कीमतों की वजह से भारत की गिनती पहले दुनिया के सबसे कीमती डेटा बाजारों में होती थी, किंतु रिलायंस जियो के दूरसंचार क्षेत्र में आने के मात्र चार वर्षों की अवधि में भारत दुनिया के सबसे सस्ते डेटा बाजारों में से एक माना जाने लगा।

उन्होंने कहा कि अगर रिलायंस जियो डेटा क्षेत्र में परिवर्तन नहीं लाता तो नेटफ्लिकस का कारोबार सफल नहीं होता। श्री हेस्टिंग्स ने कहा कि जब हमने कंटेंट निर्माण में निवेश की शुरुआत की, उसी समय कुछ अन्य लोग इंटरनेट बदलने की दिशा में निवेश कर रहे थे। ऐसा कोई भी देश नहीं है जो दुनिया के सबसे महंगे डेटा को दुनिया के सबसे सस्ते डेटा में बदल पाया हो, वो भी केवल चार साल में। साथ ही दुनिया की सबसे कम डेटा खपत की मार्किट को, दुनिया की सबसे उच्च खपत वाले मार्केट में से एक बना पाया हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App