मंजीर में एसडीओ से धक्का-मुक्की

By: Feb 24th, 2021 12:21 am

निजी संवाददाता- सुरंगानी
मंजीर बस अड्डे से पंचायत घर के लिए निर्माणाधीन संपर्क मार्ग के कार्य को महिलाओं ने रूकवाते हुए सहायक अभियंता के साथ धक्का-मुक्की कर डाली। इस दौरान माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने सहायक अभियंता की शिकायत में धक्का-मुक्की करने और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के मामले में नामजद दो महिलाओं के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया है। इन दिनों मंजीर बस अड्डे से पंचायत घर के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था।

मगर मंगलवार को संपर्क मार्ग की जमीन को अपना बताते हुए तीन-चार महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करवा दिया। इसकी सूचना पाते ही मसले का हल तलाशने के लिए सहायक अभियंता शैलेश राणा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया कि जिस जगह से सड़क बन रही है वे वन विभाग की भूमि है। सडक निर्माण कार्य में जो निजी भूमि आडे आ रही थी वे लोग पहले ही स्वेच्छा से विभाग के नाम कर चुके हैं। उन्होंने महिलाओं से सडक निर्माण में सहयोग का आहवान किया। मगर इसी बीच दो महिलाओं ने सहायक अभियंता के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। घटना की सूचना पर सुरंगानी पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ नामजद महिलाओं को तलब किया। पुलिस ने सहायक अभियंता के ब्यान दर्ज करने की प्रक्रिया भी निपटाई। उधर, डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर सहायक अभियंता की शिकायत पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App