ट्रेन के डर से नाले में कूदी महिला, गुलेर में आए हादसे से हर कोई सन्न, पढ़ें पूरी खबर

By: Feb 27th, 2021 8:35 pm

बाबू राम- भटेहड़ बासा
पुल क्रॉस करते वक्त रेल का हार्न सुनते ही घबराई महिला हड़बड़ाहट में पांव फिसलने से पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार को पेश आया है, जब महिला अपनी ड्यूटी के लिए गुलेर की तरफ आ रही थी कि गुलेर लुनसु के मध्य बढ़ते पहले ब्रिज यानी लौहजंघा नाले के पुल पर यह हादसा पेश आया। महिला की पहचान सुमना देवी के रूप में हुई है । यह नाला बनेर दरिया का सहायक है। महिला स्वास्थ्य विभाग में आशा वर्कर थी व पंचायत धंगड़ की रहने वाली थी। मृतक सुमना देवी अपनी ड्यूटी के लिए गुलेर की तरफ जा रही थी। वह जैसे ही लोहाजंग नाला रेलवे पुल को पार कर रही थी कि अचानक सामने से एक यात्री ट्रेन आ गई।

रेलगाड़ी का हॉर्न सुनते ही वह घबरा गई और पैर फिसलने से 100 फुट गहरे नाले में गिर गई । इस घटना के बारे में ग्राम पंचायत धंगड़ के प्रधान विपन कुमार ने रेलवे पुलिस कांगड़ा को सूचित कर दिया। रेलवे पुलिस कांगड़ा मौके पर पहुंच गई है और छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का परिवार बहुत गरीब है और उसका पति मेहनत मजदूरी करता है। मृतक महिला के दो छोटे बच्चे हैं। प्रधान विपिन कुमार ने सरकार तथा रेल विभाग से मांग की है कि गरीब परिवार की आर्थिक मदद की जाए। उधर, जैसे ही इस घटना का लोगों को पता चला तुरंत भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। रेलवे पुलिस कांगड़ा ने घटना की पुष्टि की है मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App