सुनो सरकार! लापरवाही पड़े न भारी, सरेआम सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा रहे बस चालक

By: Mar 21st, 2021 12:05 am

तेजिंद्र सिंह — खन्ना
पंजाब में कोरोना बेकाबू हो रहा है, परंतु खन्ना में बस चालकों की बात करें भारी भीड़ के साथ न किसी ने मास्क लगा रखा है सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बगैर बसें भरी जा रही हैं। सरेआम बस चालक सवारियों को बस के अंदर ठूंसे चले जा रहे हैं। समाधी रोड चौक जाने वालों के लिए बसें खड़ी करके सवारियों को चढ़ाते समय पूरा रास्ता बंद कर देते सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं, जिसमें मिनी बस चालकों का तो और भी बुरा हाल है।

बसों में सारी सीटें भर जाने के बाद भी पूरी बस में सवारियों को खड़े करके सोशल डिटेनसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम चलाई जा रही हैं और जैसे उन्हें किसी का भी खौफ़ तक नहीं, जिससे खन्ना प्रशाशन व लुधियाना के डीसी साहिब बेखर बने आंखें मूंदे बैठे हैं। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम में वृद्धि कर दी गई है, जो 15 जून, 2021 तक लागू रहेगी पर प्लेटफार्म टिकट का दाम 10 रुपए से बढ़ा कर 50 रुपए किया गया है। इसके इलावा बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 20 मार्च सेल के आखिरी दिन है पहले दिन से लेकर बाजारों दुकानों के अंदर और बाहर लोगों की भारी भीड़ जो बिना मास्क लगाए खरीददारी कर रहे थे। किसी को भी कोरोना वायरस चिंता नहीं सभी बेखबर, कोई भी खबर या खौफ सरकार व प्रशाशन की हिदायतों का उन्हें नहीं लगता कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शनिवार को राज्य भर में व्यापक स्तर पर बंदिशें लगा दी हैं। पंजाब में कोरोना के कारण 31 मार्च तक स्कूल, कालेज बन्द रखने के आदेश दिए गए हैं पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार शनिवार 20 मार्च की सुबह की परीक्षा होने के बाद बाकी सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App