हिमानी चामुंडा के कपाट भक्तों के लिए खुल गए, सराय में रह सकेंगे श्रद्धालु, मंदिर का काम भी शुरू

By: Mar 16th, 2021 6:14 pm

चामुंडा — धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर स्थित सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के कपाट मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लिए खोल दिए गए हैं। गौरतलब है कि पहाड़ों पर ठंड में बर्फ रहने के कारण हिमानी चामुंडा के कपाट 25 नवंबर से 15 मार्च तक बंद कर दिए जाते हैं, ताकि वहां कोई अनहोनी घटना ना घटे।

वहीं, सोमवार 15 मार्च को मंदिर प्रशासन चामुंडा से गई टीम सुरेंद्र दीक्षित, मंदिर ट्रस्टी रामकृष्ण, हिमानी चामुंडा मंदिर पुजारी मंदो राम बबलू, कर्मचारी सुभाष विनय कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर हिमानी चामुंडा के कपाट खोल दिए। अब मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था हेतु सराय भी खोल दी गई है। वहीं, मंदिर भवन का निर्माण कार्य भी ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App