मंदिर में समुदाय विशेष की नियुक्ति बर्दाश्त नहीं, वीएचपी-हिमगिरि हिंदू महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By: Mar 19th, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में विशेष समुदाय के दो कर्मियों की नियुक्ति लंगर सेवादार के रूप में करने का कई हिंदू संगठनों ने भी कड़ा विरोध किया है ।  विश्व हिंदू परिषद के कांगड़ा विभाग के सह संगठन मंत्री कुलदीप राणा ने कहा कि कुछ हिंदू विरोधी असामाजिक तत्व हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं, तो हिंदू मंदिरों में ऐसे लोग बतौर कर्मचारी क्यों रखे गए हैं। उधर, संगठनात्मक जिला देहरा के कार्य अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द इन विशेष समुदाय के कर्मचारियों को मंदिर न्यास से निकाले। इस अवसर पर परागपुर प्रखंड के अध्यक्ष तिलकराज, देशराज भाटिया, भूपेंद्र राणा, सर्वजीत सिंह, कैप्टन बीरबल सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं, हिमगिरि हिंदू महासभा प्रदेश सचिव किशन शर्मा की अगवाई में दर्जनों सदस्यों ने एसडीएम को इन नियुक्तियों को निरस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर ये नियुक्तियां निरस्त नहीं हुईं, तो सभा प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

 हिमगिरि हिंदू महासभा प्रदेश सचिव किशन शर्मा ने बताया कि हिंदू मंदिर ज्वालामुखी में 32 वर्षों से कार्यरत कर्मियों को स्थायी नियुक्ति को दरकिनार कर विशेष समुदाय के दो कर्मियों को नियक्ति दे रही है, जिसे तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भी उपस्थित रहे। उधर, जवालामुखी के उपमंडल अधिकारी अंकुश शर्मा का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में विशेष समुदाय कर्मचारियों को रखने पर कड़ा विरोध किया है। इस मामले में नियमानुसार जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App