बाहरी राज्यों के सैलानी कोरोना से बेखौफ

By: Apr 4th, 2021 12:55 am

रिज-मॉल रोड पर बिना मास्क कर रहे मौजमस्ती, दो गज की दूरी का ख्याल नहीं, सख्ती जरूरी

कार्यालय संवाददाता- शिमला
जिला शिमला में प्रशासन निद्रा से जगता नहीं दिख रहा है। प्रदेश सहित जिला शिमला में रोजाना कोरोना सक्रंमण के मामले सामने आ रहे है। जिला में कोविड की सैकिंड वेव का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मगर जिला शिमला मेंं सख्ती के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा है। हांलाकि प्रशासन द्वारा लोगों को ऐहतियात बतरने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मगर नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती होते नहीं दिख रही है। ऐसा ही नजारा शिमला में वीकेंड पर देखने को मिला। शहर के प्रमुख स्थलों पर सैलानियों को बिना मास्क के भ्रमण करते हुए देखा गया। हालांकि शिमला के स्थानीय लोगोंं को नियमों का पालन करते हुए देखा जा रहा है। मगर बाहरी राज्यों से शिमला आने वाले कई सैलानी नियमों को पूरी तरह से तार-तार कर रहे है। शिमला के रिज व मॉल रोड पर शनिवार को दिन के समय लोगों को बिना मास्क के मौज मस्ती करते हुए देखा गया।

शिमला में पुलिस पहले मास्क न पहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी। रोजाना मास्क न पहने वालों के चालान भी काटे जा रहे थे। हालांकि इन दिनों भी पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों पर कारवाई अमल में लाई जा रही है। मगर जिला में प्रशासन उतनी कड़ाई से करवाई अमल में नहीं ला रहा है। जितनी कोरोना की पहली वेव के दौरान बरती गई थी। ऊपरी शिमला में भी रोजाना कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगर समय रहते प्रशासन द्वारा नियमों की अवहेलना करने वालों पर कारवाई अमल में नहीं लाई गई तो फिर से कोरोना का ब्लास्ट हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App