भारत में घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंट स्थगित, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते संघ ने लिया फैसला

By: Apr 6th, 2021 11:00 am

नई दिल्ली — भारत में होने वाले आगामी घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंट देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। भारतीय बैडमिंटन संघ ने सोमवार शाम को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार बीते दिन में एक लाख चार हजार कोरोना मामले सामने आए हैं और स्थिति इस समय गंभीर दिखाई दे रही है।

संघ के अध्यक्ष ने खिलाडिय़ों, तकनीकी अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर आगामी अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंटों को अगले आदेश तक स्थगित रखने का फैसला किया है। इसमें 18 से 25 अप्रैल तक बंगलूरू में होने वाला अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट शामिल है, जिसके लिए देश भर से लगभग 2000 प्रविष्टियां आ चुकी हैं, जबकि बंगलूरू और हैदराबाद में कोरोना के मामले बढ़ चुके हैं और बाई को अखिल भारतीय टूर्नामेंटों को अगले आदेश तक स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App