मीटिंग के बीच फटकार; बातचीत लीक करने पर पीएम ने ली क्लास, सीएम केजरीवाल ने मांगी माफी

By: Apr 24th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीटिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के व्यवहार से खासे नाराज हैं। उन्होंने मीटिंग के दौरान ही केजरीवाल के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा कि आपने एक बहुत महत्त्वपूर्ण प्रोटोकॉल तोड़ा है। ऐसे निजी बातचीत का कभी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है। पीएम की इस फटकार से सीएम सकते में आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांग ली। पीएम मोदी शुक्रवार को कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक के दौरान जब दिल्ली के मुख्यमंत्री की बोलने की बारी आई, तो उन्होंने इसे लाइव कर दिया।

 इस दौरान पीएम मोदी को तुरंत इसकी खबर लग गई। केजरीवाल जब बोल ही रहे थे, तब पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है, यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे। यह उचित नहीं है। हमें हमेशा से संयम का पालन करना चाहिए। इस पर केजरीवाल ने माना की उनसे गलती हो गई है। उन्होंने पीएम से कहा कि ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे आगे से। अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं। हालांकि बाद में सीएम आफिस ने कहा कि उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App