आज से फाइव डे वीक बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

By: Apr 24th, 2021 12:01 am

शिमला। प्रदेश में शनिवा से फाइव डे वीक की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर इस व्यवस्था के तहत बंद रखे जाएंगे। शनिवार को दफतर बंद रहेंगे और अब सरकारी कामकाज सोमवार से ही शुरू होगा। हालांकि अधिकारी व कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था से जुड़े रहेंगे, लेकिन दफ्तर बंद रहने से फाइव डे वीक की व्यवस्था चलेगी। यहां पर कोरोना की दूसरी लहर को तोड़ने के लिए इस तरह का फैसला लिया गया है, जिसकी व्यवस्था इसी शनिवार से शुरू की जा रही है। दो दिन सप्ताह में सरकारी दफतरों के बंद रहने से लोग घरों से नहीं निकलेंगे और इससे बाहर ज्यादा भीड़ भाड़ भी नहीं होगी, क्योंकि बाजारों को भी बंद रखा जा रहा है।

बाजार भी बंद रहेंगे और दफ्तर भी, ऐसे में यहां कोरोना की चेन को तोड़ने में सहायता मिलेगी। सरकार के राजपत्रित अधिकारी घर से भी कामकाज चलाते रहेंगे, जिसके लिए उन्हें पहले ही निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में पहली मई तक इस तरह की व्यवस्था  रहेगी जिसके बाद सरकार इसमें संशोधन करेगी। देखना होगा कि इसका प्रदेश में कितना प्रभाव पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App