पब्लिक हैल्थकेयर सेवाओं पर संस्थानों को राष्ट्रीय प्रमाणन

By: Apr 24th, 2021 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

प्रदेश में  स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम, सुलभ, सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य  विभाग सदैव प्रयासरत रहता है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत सिविल अस्पताल सरकाघाट अब राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के बाद हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार की यह दूसरी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाला संस्थान है। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. निपुण जिंदल ने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह में संस्थानों का वर्चुअल रूप से मूल्यांकन किया गया था।

  गुणवत्ता प्रमाणन कार्यक्रम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के कार्यान्वयन वाले संस्थानों को मान्यता देने और समुदाय में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की विश्वसनीयता में सुधार के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। पूर्व निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के आधार पर प्रमाणन प्रदान किया जाता है।   सिविल अस्पताल पालमपुर का लेबर रूम राष्ट्रीय लक्ष्य प्रमाणित और मातृ आपरेशन थियेटर राष्ट्रीय लक्ष्य सशर्तता के साथ प्रमाणित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App