मेडिकल उपकरणों की गुणवत्ता भी परखेगा नेरचौक मेडिकल कालेज

By: Apr 24th, 2021 12:01 am

फर्माकोपिया आयोग ने कालेज में दी एमडीएमसी को मान्यता

राजू धलारिया — नेरचौक

श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय नेरचौक भी अब राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल उपकरणों की गुणवत्ता पर अपनी रिपोर्ट देगा। राष्ट्रीय स्तर पर दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की गुणवत्ता पर नजर रखने वाले भारतीय फ ार्माकोपिया आयोग ने महाविद्यालय में एक मेडिकल डिवाइस एडवर्स इवेंट मॉनीटरिंग सेंटर (एमडीएमसी) को मान्यता दे दी है। महविद्यालय के एमडीएमसी सेंटर को अगर किसी मेडिकल उपकरण की गुणवत्ता में कमी नजर आती है और इसके साइड इफेक्ट मिलते हैं, तो नेरचौक मेडिकल कालेज का यह सेंटर सभी तथ्यों के साथ अपनी रिपोर्ट भारतीय फार्माकोपिया आयोग को भेजेगा। आयोग इस रिपोर्ट पर अपनी जांच करेगा और जांच सही पाए जाने पर उपकरण को पूरे देश मे बैन करने तक का प्रावधान है।

 नेरचौक मेडिकल कालेज को यह सेंटर फार्माक्लौजी डिपार्टमेंट के एचओडी डा. प्रवीण शर्मा के प्रयासों से मिला है। इसके अलावा एमडीएमसी सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए आयोग यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा और चिकित्सा उपकरणों की अपडेट देने के साथ संसाधन सामग्री, तकनीकी तथा अन्य सुविधाएं भी प्र्रदान करेगा। इसके अलावा आयोग सेंटर के लिए समय-समय पर जरूरत के मुताबिक अनुसंधान सहयोगियों की व्यवस्था भी करेगा। नेरचौक मेडिकल कालेज में एमडीएमसी सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डा. प्रवीण शर्मा ने बताया कि नेशनल फार्माकोपिया कमीशन ने यह सेंटर दिया है। यह सेंटर मेडिकल उपकरणों की गुणवत्ता पर नजर रखकर साइड इफेक्ट पाए जाने पर फार्माकोपिया कमीशन को इसकी रिपोर्ट देगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App